
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया पद से इस्तीफा देने का एलान!
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया पद से इस्तीफा देने का एलान!
देहरादून,16 मार्च। विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वह सीएम धामी को इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने अपने राज्य आंदोलन में संघर्ष और योगदान को बताया। बीते दिनों बजट सत्र के दौरान मंत्री अग्रवाल ने क्षेत्रवाद को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद से ही तमाम संगठन और विपक्षी दल उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ही मुजफ्फरनगर के शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को नमन भी किया था।