breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

जिलाधिकारी:किसी भी कीमत पर जन सुरक्षा से खिलवाड मंजूर नहीं!यातायात में बाधक बनी 06 देशी/ विदेशी मंदिरा दुकानों को अन्यत्र होंगी शिफ्ट

जितेंद्र नैय्यर           
एस.के.एम. न्यूज सर्विस                  
  देहरादून, 20 मई। मुख्यमंत्री का सेवा, सुरक्षा और सुशासन संकल्प को जिला प्रशासन साकार करने में जुटा है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिले स्तर पर गठित सड़क सुरक्षा समिति राजधानी की सड़कों पर सुरक्षित यातायात के लिए प्रतिबद्व है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जीवन सुरक्षा सर्वाेपरि है। सड़कों पर सुरक्षित यातायात में बाधक बन रहे सभी कारकों को समाप्त किया जाएगा। इसके दृष्टिगत यातायात में बाधक बनी 06 देशी विदेशी मंदिरा दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 27 मार्च को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शहर में बढते सड़का हादसों और ट्रैफिक जाम वाले स्थानों पर मदिरा की दुकानों को मुख्य वजह बताते हुए इन स्थानों से मंदिरा दुकानों को शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया था। जीवन सुरक्षा को सर्वाेपरि बताते हुए जिलाधिकारी ने सन पार्क इन चौक, चूना भट्टा, बिन्दाल तिराहा, रोजगार तिराहा स्थित 06 देशी व विदेशी मदिरा दुकानें को शिफ्ट करने निर्णय लिया था। पुलिस के प्रस्ताव पर जनसुरक्षा के लिए खतरा तथा यातायात में बाधक बन रही शराब की दुकानों को 01 सप्ताह के भीतर स्थानांतरित करने के डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकानों, उप दुकानों के चलते स्थानीय विरोध, कानून व्यवस्था में बाधा, जन आक्रोश परिलक्षित होने पर जिलाधिकारी को निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया गया है। जिलाधिकारी ने जनसुरक्षा से जु़ड़े मुद्दो पर कड़ा रूख अपनाए हुए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा से किसी भी कीमत पर खिलवाड नही होने दिया जाएगा। जिला प्रशासन के लिए जीवन सुरक्षा सर्वाेपरि है। राजधानी की सड़कों को सुरक्षित यातायात के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्व है। कहा कि सड़कों पर सुगत यातायात में अवरोधकों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए अधिकारों से सशक्त जीवनदायनी सड़क सुरक्षा समिति जनहित में निरंतर कड़े निर्णण ले रही है।
जिलाधिकारी के अभिनव प्रयासों से राजधानी की सड़कों पर सुरक्षा के दृष्टिगत 23 स्थानों पर यातयात में बाधक बने विद्युत पोल शिफ्ट किए जा रहे है। लेफ्ट टर्न फ्री व 16 स्थानों पर दुकानों का विस्थापन, 10 स्थानों पर पुलिस बूथ शिफ्ट, जाखन संचार कट, 06 न० पुलिया सर्विस लेन/स्लीप वे निर्माण प्रकिया तेजी से चल रही है। सड़क सुरक्षा को लेकर संचालित कार्याे की जिलाधिकारी स्वंय मॉनिटिरिंग भी कर रहे हैं।