breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा संगठन

 निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा संगठन     

 एस.के.एम. न्यूज सर्विस 

देहरादून 28 अप्रैल। भाजपा ने स्पष्ट किया कि निकाय चुनाव समय पर हों, जिसको लेकर संगठन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि मतदाताओं की अंतिम सूची में छूटे नामों को जोड़ने को पार्टी ने प्राथमिकता से लिया है। साथ ही प्रत्याशी चयन को फाइनल करने के लिए पार्टी आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार है। पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री कोठारी ने कहा, भाजपा समय पर निकाय चुनाव होने के पक्ष में है, लिहाजा उसको देखते हुए सभी जरूरी सांगठनिक तैयारियों को पूर्ण कर रही है। उन्होंने बताया, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं की जारी अंतिम सूची में बड़ी संख्या में लोगों के नाम नही हैं। इस संबंध में संगठन एवं प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है, ताकि सभी वोटरों का अधिकार सुनिश्चित किया जा सके। वहीं उम्मीदवार चयन को लेकर पार्टी की प्रक्रिया जारी है, जिसके आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट होने पर अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दो तीन में एससी, एसटी, ओबीसी, महिला वर्गों को ध्यान में रखते हुए नामों का पैनल तैयार करने की रणनीति तैयार करने वाली है। उन्होंने एक सवाल के ज़बाब में कहा, जहां तक जमीनी तैयारी की बात है तो पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले से ही बूथ स्तर तक सांगठनिक जिम्मेदारी तय कर चुकी है। चुनावी एवं पार्टी के कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार जनता से पूरी तरह संपर्क में हैं। लिहाजा जैसे ही निकाय चुनावों की घोषणा होगी, पार्टी सभी निगमों, नगरपालिकाओं, नगर पंचायतों में अपना परचम लहराने के लिए उतर जाएगी।