breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

विधान सभा अध्यक्ष ने किया नेशनल ई-विधान अप्लिकेशन योजना का निरीक्षण

 
विधान सभा अध्यक्ष ने किया नेशनल ई-विधान अप्लिकेशन योजना का निरीक्षण

जितेंद्र नैय्यर 
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस 
देहरादून। विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा सचिवालय देहरादून में संसदीय कार्य मन्त्रालय भारत सरकार के द्वारा नेशनल ई-विधान अप्लिकेशन (नेवा) योजना का निरीक्षण किया। इसके अन्तर्गत राष्ट्रीय ई-शासन योजना के द्वारा हो रहे विधानसभा सचिवालय का सुदृढ़ीकरण व शिविल अनुरक्षण के कार्यों  का स्थलीय  निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने निरीक्षण के दोरान  मुख्य मण्डप, सभागार कक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष, दलीय नेताओ के कक्षों में हो रहे नवीनीकरण के कार्यों का निरीक्षण करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित  किया कि उपरोक्त कार्य निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण किया जाय।विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को  आगामी मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुये कार्य पूर्ण करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक दी है। ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि संसदीय कार्य मन्त्रालय, भारत सरकार देश की सभी विधानसभाओं को ई-विधानसभा में परिवृत्ति करने जा रही है। ई-विधानसभा बनाने की योजना के रुप में प्रथम चरण का कार्य गतिमान है, जिसे यथाशीघ्र पूर्ण  करने के साथ ही गुणवत्ता पर ध्यान रखने के निर्देश अध्यक्ष विधानसभा ने दिये। निरीक्षण के दोरान एनआईसी के उप निदेशक  रतन सिंह आईटीडीए के उप निदेशक रमा उनियाल  कार्यकारीधिकारी नवनीत सोनक अपर सचिव वित्त अरुणेन्द्र चोहान  सिंचाई विभाग अधिशासी अभिन्यता केएस सजवाण, विधानसभा के वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी दीप चन्द, प्रोटोकॉल अधिकारी मंयक सिंघल आदि उपस्थित  रहे।