breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

कांग्रेस ने की सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग की शिकायत

 
कांग्रेस ने की सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग की शिकायत
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस 
देहरादून 26 जून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों एवं पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित करते हुए बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में सत्ताधारी दल द्वारा किये जा रहे धन बल, बाहुबल एवं सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन एवं संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम को सौंपे ज्ञापन मे कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश के 4-बद्रीनाथ एवं 33-मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 10 जुलाई 2024 को उपचुनाव सम्पन्न होना है तथा उपचुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस प्रकार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने के साथ ही बाहरी लोगों के माध्यम से मतदाता को प्रभावित करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम धन व शराब बांटी जा रही है वह लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी अधिकारी द्वारा भाजपा नेताओं के वाहनों की चैकिंग भी नहीं की जा रही है तथा विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा द्वारा बाहरी लोगों के माध्यम से वितरित की जा रही शराब व अन्य सामग्री पर किसी प्रकार की रोकटोक नहीं है। मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के नम्बरों वाली गाडियां जिनमें भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हैं, के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व बाहर से आये हुए नेतागण वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब व धन को खुले आम बांट रहे हैं, किन्तु चुनाव मे लगी सरकारी मशीनरी व पुलिस प्रशासन द्वारा इन लोगों व वाहनों के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों के माध्यम से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों पर भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार का दबाव बनाया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार इस चुनाव को धनबल, शराब व सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर ऐन-केन प्रकारेण विधानसभा उपचुनाव जीतना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी मोबाईल एपों पर भी लगातार चुनावी विज्ञापन देकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुले रूप से उलंघन किया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी राज्य सरकार के दम पर मंगलौर एवं बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को गलत तरीके से प्रभावित किया जा रहा है। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के मद्देनजर उपरोक्त वर्णित तथ्यों की जांच करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई की जाय। कांग्रेस पार्टी यह भी मांग करती है कि मतदान तक बाहरी राज्यों से आये लोगों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर किया जाय तथा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे शराब व पैसे को तत्काल जब्त किया जाय। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा के अलावा विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, रवि बहादुर, विरेन्द्र जाति, अनुपमा रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, सलाहकार अमरजीत सिह, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, अभिनव थापर, सोशील मीडिया कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य, अनुराग मित्तल, गोपाल सिंह गडिया, आशीष नौटियाल आदि शामिल थे।