breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

प्रदेश में लगातार बारिश से बिजली की मांग में गिरावट, यूपीसीएल को बाजार से खरीद में भी मिली राहत

देहरादून।प्रदेश में लगातार बारिश के चलते बिजली की मांग में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। यूपीसीएल को इससे बाजार से बिजली खरीद में भी राहत मिली है।
 प्रदेशभर में लगातार बारिश के बीच यूपीसीएल को बड़ी राहत मिली है। तीन दिन में बिजली की मांग 5.4 करोड़ यूनिट से गिरकर सीधे 4.8 करोड़ यूनिट तक आ गई है।
इसके सापेक्ष बिजली की उपलब्धता की बात करें तो 4.4 करोड़ यूनिट बिजली केंद्रीय पूल व राज्य से मिल रही है। बृहस्पतिवार से यूपीसीएल को केंद्र के गैर आवंटित कोटे से 100 मेगावाट अतिरिक्त बिजली भी मिलनी शुरू हो गई। लिहाजा, यूपीसीएल को फिलहाल भारी मांग से राहत मिल गई है।
यूपीसीएल प्रबंधन के मुताबिक, बिजली की उपलब्धता के सापेक्ष महज 30 से 40 लाख यूनिट बिजली ही बाजार से खरीदनी पड़ रही है। जिसकी आपूर्ति आसानी से की जा रही है। यूपीसीएल का दावा है कि फिलहाल कहीं भी विद्युत कटौती नहीं की जा रही है।

बरसात में यूजेवीएनएल के सभी पावर हाउस से उत्पादन

बरसात में नदियों में बाढ़ का असर अभी यूजेवीएनएल के हाइड्रो प्रोजेक्ट पर ज्यादा नजर नहीं आ रहा है। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि कुछेक जगहों पर दिन में सिल्ट आने से कुछ देर सफाई के लिए पावर हाउस बंद किया गया लेकिन फिर आपूर्ति सुचारू हो गई। उन्होंने बताया कि अभी सभी पावर हाउस लगातार चल रहे हैं। ये भी बताया कि करीब दो करोड़ यूनिट प्रतिदिन का उत्पादन किया जा रहा है।

बिजली लाइनों की अर्थिंग चेक करने के निर्देश

बरसात के बीच यूपीसीएल प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने करंट से हादसे रोकने को सभी 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइनों की पेट्रोलिंग, चेकिंग, अर्थिंग के निरीक्षण के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां अभी तक झूलते तारों, तिरछे व गले हुए खंभों का उपचार नहीं किया गया है, वह तत्काल पूरा किया जाए।