उत्तराखंड में बारिश का कहर, बद्रीनाथ हाईवे बंद, प्रशासन ने की यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील
देहरादून/चमोली। बारिश के बाद मलबा और भारी भरकम बोल्डर गिरने से बद्रीनाथ हाईवे कई जगह बंद हो गया है। जिसके कारण सैकड़ों यात्री रास्ते में ही फंस गए हैं। यात्रियों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है।
बता दें चमोली में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते विष्णु प्रयाग से आगे बलदौडा पुल के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं तोताघाटी और सफेद पहाड़ पर हाईवे पर बोल्डर गिरे हुए हैं। एनएच की ओर से जेसीबी से लगातार मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को यातायात के दौरान सावधानी से चलने की हिदायत दी जा रही है।
मौसम विभाग की ओर से सात और आठ जुलाई को दो दिन तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन की ओर से पहाड़ों पर यातायात करने वाले लोगों से भूस्खलन की आशंका देखते हुए यातायात से बचने की अपील की गई है।