breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

निर्वतमान जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका का कार्यकाल रहेगा यादगार!कड़ी प्रशासनिक चुनौतियों में खरी साबित हुई!

 

देहरादून। निर्वतमान जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका को कलेक्ट्रेट अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई। इस दौरान अधिकारियों/कार्मिको द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के 02 वर्ष के कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए उनके सानिध्य में किये गए कार्यों को याद किया। जिलाधिकारी रहते हुए श्रीमती सोनिका के मार्गदर्शन/निर्देशन जी-20, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024  सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये गए। अधिकारी/कार्मिकों द्वारा उनके सानिध्य में किये गए कार्यों को सराहा तथा उनको नई पारी की शुभकामना दी। 

निर्वतमान जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब आप जनपद स्तर पर कार्यरत होते है, तो आपके जनमानस, असहाय, जरूरतमदों की सेवा करने का सीधा अवसर प्राप्त होता है, यदि आप किसी की मदद करते हैं तो आपको अलग प्रकार की संतुष्टि प्राप्त होती है। उन्होंने जनपद में हुए बड़े आयोजन जी-20, वाई-20, ग्लोबर इन्वेस्टर समिट तथा लोकसभा निर्वाचन को सफलतापूर्व सम्पन्न कराने में टीम भावना को सराहा तथा आशा व्यक्त कि भविष्य में इसी प्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें।

निर्वतमान जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी/कार्मिक यह ध्यान रखे यदि कोई न्याय की आस में उनके दरवाजे तक आया है तो उसे लौटाएं नही बल्कि उसका पूर्ण पक्ष जानते हुए न्याय संगत कार्य करें, यदि आप किसी को आशा की किरन दिखाते हैं उसका कोई मोल नही है। गरीब, असहाय, जरूरतमदों की समस्याओं का निराकरण करने पर आपको अलग से प्रसन्नता की अनुभूति होगी।  उन्होंने सहयोग हेतु कलेक्टेªट परिवार सहित जनपद के सभी विभागों के अधिकारी, कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, ज्वाइंट मजिस्टेªट सदर अनामिका, ज्वांईट मजिस्टेªट कालसी गौरी प्रभात, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी चकराता अपर्णा ढौंडियाल, विकासनगर विनोद कुमार, ऋषिकेश कुमकुम जोशी, सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, कलेक्टेªट कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आशीष जोशी, जिला सचिव अनुज कुमार, प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश भट्ट, सरंक्षक हरीश पाण्डेय, पूर्व सचिव सुशी बडोनी सहित कलेक्टेªट अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।