breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

दशहरा पर्व पर यातायात डायवर्ट प्लान जारी,परेड ग्राउंड के चारों ओर वाहनों के लिये रहेगा जीरो जोन

 

दशहरा पर्व पर यातायात डायवर्ट प्लान जारी,परेड ग्राउंड के चारों ओर वाहनों के लिये रहेगा जीरो जोन

एस.के.एम. न्यूज सर्विस                                  

देहरादून, 11 अक्टूबर। दशहरा पर्व के अवसर पर यातायात डायवर्ट प्लान जारी कर दिया गया है। 12 अक्टूबर को परेड ग्राउण्ड में आयोजित दशहरा पर्व के अवसर पर शहर क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था दोपहर 12.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी जो कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी। दशहरा शोभायात्रा व्यवस्थाः- शोभायाभा का अपने गंतव्य स्थान से 14.00 बजे प्रस्थान कर 16.00 बजे परेड़ ग्राउण्ड में पहुँचेगी। शोभायात्रा का रुट श्री कालिका मन्दिर, मोती बाजार, पल्टन बाजार, राजपुर रोड, एस्लेहॉल होते हुये कनक चौक, परेड ग्राउण्ड में पहुँचेगी। परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा। विक्रम, मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लानः-

विक्रम/ वाहन रुट नम्बर 03-   उक्त रुट पर चलने वाले बिक्रम 12 अक्टूबर को परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे जहा से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे व इनके तहसील चौक तक आने का रुट पूर्ववत ही रहेगा।

विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 05- उक्त रुट पर चलने वाले विक्रम वाहन 12 अक्टूबर को परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें।

विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 08 - उक्त रुट पर चलने वाले विक्रम वाहन भी 12 अक्टूबर को परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें।

विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 02 - उक्त रुट पर चलने वाले समस्त विक्रम पन्त रोड़ स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नही होगें उक्त रोड़ पर संचालित समस्त विक्रम 12 अक्टूबर को परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिये जायेंगें।

सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लानः- 1- परेड ग्राउण्ड से चलने वाली कैण्ट राजपुर रोड़ बस सेवा- उक्त मार्ग पर चलने वाले बस सेवा 12 अक्टूबर दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड़ ओरिएण्ट चौक स्थित पैट्रोल पम्प के पास से संचालित की जा सकेगी तथा किसी भी स्थिति में उक्त बसें कनक चौक की तरफ नही आयेगी।

2- क्लेमेण्टाउन से राजपुर रोड़ कुठाल गेट चलने वाली रोड़ बस सेवा–उक्त मार्ग पर चलने वाली बसे पंत रोड़ लैन्सडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुये राजपुर रोड़ कुठाल गेट तक जायेगी तथा वापसी रुट निम्नवत ही रहेगा।

3- रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड़ बस सेवा–उक्त मार्ग पर चलने वाली बस सेवा 12 अक्टूबर चुना भट्टा रायपुर रोड़ से संचालित की जायेगी तथा सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड़ चूना भट्टा जा सकेगी।

बैरियर व्यवस्था

1- बुद्धा चौक

2- दर्शनलाल चौक

3- डूंगा हाउस तिराहा

4- कनक चौक

5- रोजगार तिराहा

6- कान्वेट

7- ओरिण्ट चौक

8- लैन्सडाउन चौक

9- सर्वे चौक

10- होटल पैसफिक तिराहा

11- मनोज क्लीनिक 

 पार्किंग व्यवस्था:- सामान्य पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड,  मंगला देवी इण्टर कॉलेज

वीआईपी/अधिकारीगण वाहन पार्किंग परेड ग्राउण्ड मंच के पीछे,दून क्लब। उक्त पार्किंग के भरने के फलस्वरुप वैकल्पिक (कन्टीजेन्सी) पार्किंग प्लॉन निम्नवत रहेगा। सचिवालय/लॉर्ड वैंकटेश्वर / एसजीआरआर स्कूल (मंगला देवी के सामने) पार्किंग–राजपुर रोड़ की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु। जनपथ मार्केट बिन्दाल पार्किंग–बल्लुपुर, किशननगर की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु।महिला पॉलिटेक्निक पार्किंग सर्वे चौक–रायपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु। कचहरी पार्किंग हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य–सहारनपुर रोड़ / प्रिंस चौक की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु।

परेड ग्राउण्ड में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालकों /स्वामियों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंगस्थलों में ही पार्क करें तथा यथासम्भव दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।