breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

पुलिस महानिरीक्षक गढवाल उत्तराखंड ने ली अपराध समीक्षा गोष्ठी,घटनाओं के त्वरित अनावरण पर दून पुलिस की सराहना!थपथपाई दून पुलिस कीपीठ!

देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करण सिंह नगन्याल द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद देहरादून की अपराध समीक्षा गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा गम्भीर अपराधों: हत्या, लूट, डकैती के अभियोगों की समीक्षा करते हुए उक्त घटनाओं के त्वरित अनावरण पर जनपद पुलिस की सराहना की, साथ ही अन्य लम्बित अभियोगों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित अनावरण के निर्देश दिये गये। 

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के आदेशानुसार वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान जनपद पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध की गई कार्यवाही पर जनपद पुलिस की पीठ थपथपाई गयी तथा लम्बे समय से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर अतिरिक्त प्रयास करने तथा मुख्यालय स्तर पर चल रहे अभियान में और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।  

महिला सम्बन्धी अपराधों की समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा महिला अपराधों का प्रार्थमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण तथा अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्भया तथा सालसा फण्ड के अन्तर्गत पीडिताओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में पुलिस रिपोर्ट को समय पर संबंधित को प्रेषित करते हुए पीडिताओं को अविलम्ब सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। 

वाहन लूट/ चैन लूट की घटनाओं के त्वरित अनावरण तथा रिकवरी पर संतोष व्यक्त किया गया तथा स्ट्रीट क्राइम की घटनाओ की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  साथ ही नकबजनी के अभियोगों में अनावरण का प्रतिशत अच्छा रहने की सराहना करते हुए लंबित नकबजनी की घटनाओं के अनावरण के निर्देश दिये गये। 

वाहन चोरी/अन्य चोरियो की घटनाओं की समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा घटनाओं के अनावरण में तेजी लाने तथा सभी थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों/आपराधिक पृष्ठ भूमि के व्यक्तियों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये। 

इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर कूडा बीनने वालो/अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ तथा बाहरी प्रदेशों से आकर मजदूरी का कार्य करने वाले मजदूरों के सत्यापन तथा उन्हें लेकर आने वाले ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये गये। 

अपराधों की रोकथाम तथा उनके अनावरण में सहायता के लिये सभी थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा आम जन को भी सीसीटीवी कैमरो की उपयोगिता के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए उन्हें अपने घरों/प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिये प्रोत्साहित/प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। 

पार्ट पेण्डिंग विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियो को अपने-अपने सर्किलों में नियमित रूप से ओ0आर0 लेते हुए लम्बित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु निर्दशित किया गया। 

सीएम पोर्टल व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा प्रार्थना पत्रों का प्रार्थमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने तथा प्रार्थना पत्रों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखने के निर्देश दिये गये। इस दौरान लम्बित प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए महोदय द्वारा उनके लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को समय-समय पर लम्बित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर उनके निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों तथा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु जनपद पुलिस द्वारा नियमित रूप से की जा रही कार्यवाही की सराहना करते हुए महोदय द्वारा इसी प्रकार प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

इस दौरान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।