breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

पुलिस महानिदेशक ने अधीनस्थ सेवा से चयनित 10 पुलिस उपाधीक्षकों व 03 कारागार अधीक्षकों के साथ की संवाद गोष्ठी,उत्तराखण्ड पुलिस परिवार में किया स्वागत


देहरादून।अभिनव कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में सम्मिलित राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के अन्तर्गत चयनित 10 पुलिस उपाधीक्षकों व 03 कारागार अधीक्षकों के साथ एक संवाद गोष्ठी आयोजित की गई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज उक्त चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे। 
पुलिस महानिदेशक ने चयनित अधिकारियों से संवाद करते हुये सभी का उत्तराखण्ड पुलिस परिवार में स्वागत करते हुए उन्हें प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, उत्तराखण्ड पुलिस की जनशक्ति एवं पुलिस की विभिन्न शाखा व इकाईयों के कार्यों की जानकारी दी। साथ ही शान्ति व कानून व्यवस्था, पर्यटन, धार्मिक पर्यटन (चारधाम यात्रा, कांवड़ मेला, महत्वपूर्ण स्नान पर्व) से संबंधित चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा प्रशिक्षण पुलिस फोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग है। आप जितना प्रशिक्षण में मेहन्त करेंगे उतना ही फील्ड में कार्य करने में आपको आसानी होगी। हम कोशिश करेंगे कि आपको प्रशिक्षण को दौरान शारीरिक और मानसिक रूप से दक्ष बनाया जाए। आप जिस भी स्थान पर पोस्टिंग पर जाए, उस जगह की भौगोलिक स्थिति, संस्कृति के बारे में जरूर जानकारी करें। साथ ही उत्तराखण्ड आन्दोलन के बारे में भी अवश्य जानकारी ग्रहण करें, जिससे आपको फील्ड में कार्य करने और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाने में आसानी होगी। पुलिस फोर्स में पुलिस उपाधीक्षक एक महत्वपूर्ण पद है। मुझे विश्वास है कि अपने इस महत्वपूर्ण पद के कर्तव्य का निर्वाहन आप पूर्ण निष्ठा, लगन एवं पारदर्शिता करेंगे। साथ ही जनता व पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य एवं जनसहभागिता से अपराधों के नियंत्रण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर अमित सिन्हा अपर पुलिस महानिदेशक / विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण, डॉ. वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, एपी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, श्रीमती बिमला गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कारागार, श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी/एटीसी, श्री कृष्ण कुमार वी के, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस, श्री नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री नारायण सिंह नपलच्याल, पुलिस महानिरीक्षक सीबीसीआईडी, श्री अरुण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक/ निदेशक यातायात, श्री आनंद शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, श्री राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, श्री जनमेजय खंडूरी, पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय, श्री सेंथिल अब्दई कृष्ण राज. एस, पुलिस उप महानिरीक्षक पी एंड एम, श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस उप महानिरीक्षक, फायर सर्विस, सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री बरिन्दरजीत सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।