कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया वरिष्ठ पत्रकार संदीप गोयल को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया वरिष्ठ पत्रकार संदीप गोयल को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित
राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने भगवान वाल्मीकि जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप मे मनाया
देहरादून, 16 अक्टूबर। राजधानी देहरादून के सर्वे चौक स्थित समाज कल्याण विभाग ऑडिटोरियम IRDT में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा भगवान वाल्मीकि जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप मे मनाते हुये कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड राज्य के शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाग लिया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एवं पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार एवं पूर्व निदेशक एनएचपीसी, ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार भगवत प्रसाद मकवाना ने पुष्प गुच्छ भेट, स्मृति चिन्ह भेट कर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये उत्तराखंड राज्य के शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की आज हमें भगवान वाल्मीकि के योगदान और उनकी शिक्षाओं को याद करने का अवसर मिला हैं। यह उत्सव हमारे समाज की समरसता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। सभी को इस भव्य समारोह की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य के शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वरिष्ठ पत्रकार एव एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस के ग्रुप ब्यूरो प्रभारी संदीप गोयल को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह भेट कर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवियों, खिलाड़ियों, साहित्यकार, एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष Siddhartha Umesh Agarwal, गो सेवा संस्थान से गुलशन कुमार, पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा, दात्वधारी राज्यमंत्री विनय रोहिला, मुकेश कोहली पूर्व विधायक, मदन वाल्मीकि, राजीव राजौरी, जितेंद्र राजौरी, प्रदेश सह संयोजक निकाय प्रकोष्ठ विशाल गुप्ता उपस्थित रहे।