breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

मुख्यमंत्री ने आवास पर बुलाई अहम बैठक,राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा की ली जानकारी!आला अधिकारियों को किया निर्देशित

मुख्यमंत्री ने आवास पर बुलाई अहम बैठक,राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा की ली जानकारी!आला अधिकारियों को किया निर्देशित
देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को "देवभूमि रजतोत्सव" के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में आज विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। रूपरेखा अनुसार आगामी 6 नवंबर को दिल्ली में उत्तराखण्ड भवन के लोकार्पण, 7 नवंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले उत्तराखंड प्रवासी सम्मेलन, 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस तथा 12 नवंबर तक "देवभूमि रजतोत्सव:  उत्तराखण्ड रजतगाथा" से संबंधित कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तराखण्ड के जनमानस, यहां की मिट्टी से प्रेम करने वाले प्रवासियों और उत्तराखण्ड के विकास में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष भागीदार बनने की चाहत रखने वाले युवा, महिला, किसान, कारीगर, पर्यावरणविदों, राज्य आंदोलनकारियों सहित सभी को "देवभूमि रजतोत्सव: उत्तराखण्ड रजतगाथा" में भागीदार बनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत वर्षों से उत्तराखण्ड हर एक क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है इसीलिए 6 नवंबर से 12 नवंबर तक विभिन्न दिवसों में समाज के विभिन्न पक्षों को आमंत्रित किया जाए तथा उनसे जुड़ी प्रेरक गतिविधियों को संपादित किया जाए। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखण्ड की विकासगाथा में सभी की सक्रिय भागीदारी चाहते हैं और हमारे लिए सभी के विचारों का व्यापक महत्व है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक क्विज प्रतियोगिता तथा महिला, किसान, वेंडर, स्वच्छकार, युवा, प्रवासियों सभी के लिए विशेष सम्मेलन शिविर व कैंप इत्यादि आयोजित किए जाएं ताकि सभी प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहे उत्तराखण्ड की विकासगाथा के साक्षी बन सके।

"देवभूमि रजतोत्सव: उत्तराखण्ड रजतगाथा" का 9 नवंबर 2024 को देहरादून में मुख्यमंत्री द्वारा  शुभारंभ किया जाएगा तथा एक वर्ष तक चलने वाले इस पर्व का 2025 में कुमाऊं मंडल में  समापन किया जाएगा।

इस दौरान बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री दीपेंद्र चौधरी व श्री विनोद कुमार सुमन, आयुक्त गढ़वाल मंडल श्री विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।