फिल्म अभिनेता राजकुमार राव धर्मपत्नी सहित पहुंचे परमार्थ निकेतन,स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर लिया आशीर्वाद
फिल्म अभिनेता राजकुमार राव धर्मपत्नी सहित पहुंचे परमार्थ निकेतन,स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर लिया आशीर्वाद
एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और उनकी धर्मपत्नी, अभिनेत्री पत्रलेखा, परमार्थ निकेतन आये। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी परम पूज्य स्वामीजी से भेंट कर आशीर्वाद लिया और अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभवों को साझा कर जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। स्वामी जी ने कहा कि राजकुमार राव और पत्रलेखा वास्तव में परमात्मा के द्वारा लिखे गए दो खूबसूरत पत्र हैं, जो अपने कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा ने कहा कि गंगा आरती का अनुभव व पल उनके जीवन के विशेष पलों में से एक महत्वपूर्ण पल है। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन की यात्रा ने हमें एक नई दिशा और दृष्टिकोण प्रदान किया, जिससे हमारे जीवन में और अधिक सकारात्मकता और शांति प्राप्त हुई है। अब तो ऐसा लगता है मानों परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश हमारा दूसरा घर है। यहां आकर पूज्य स्वामी जी के श्रीचरणों में जो अपनत्व, प्रेम व शान्ति प्राप्त होती है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वास्तव में यह स्थान धरती का स्वर्ग है।