रामसेना ने प्रेम धाम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का जाना हालचाल,दीपावली पर्व पर मिठाई वितरित कर दी बधाई
रामसेना ने प्रेम धाम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का जाना हालचाल,दीपावली पर्व पर मिठाई वितरित कर दी बधाई
देहरादून। दीपावली के शुभावसर पर रामसेना द्वारा डालनवाला देहरादून स्थित प्रेम धाम वृद्धाश्रम में वहाँ पर प्रवास कर रहे बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करते हुए उनको दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मिठाई के डिब्बे वितरित किये तथा उनके सुख दुःख का हाल चाल जाना इसके साथ ही वृद्धाश्रम के प्रबंधन से एवं वहां कार्य कर रहे स्टाफ के साथ भी वहां की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा करी । इस कार्यक्रम के दौरान सभी बुजुर्गों ने अत्यंत प्रसन्न मन से रामसेना के लिए अपना शुभाशीष दिया
इसके उपरांत रामसेना द्वारा रेसकोर्स स्थित कुष्ठाश्रम में वहाँ प्रवास कर रहे कुष्ठ रोगियों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ ही मिठाई वितरित करी । सभी कुष्ठ रोगियों के चेहरे रामसेना के पदादिकरियो से मिठाई लेने और बातचीत के बाद प्रसन्नता से खिले हुए थे और सभी ने रामसेना के प्रति अपना कृतज्ञ भाव प्रदर्शित करते हुए अपना शुभाशीष दिया ।
इन दोनों ही कार्यक्रमों के दौरान रामसेना की ओर से अखिल शर्मा स्वामी, पंडित राकेश सकलानी , भानू प्रताप सनातनी, मोंटी, संदीप शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।