breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

सीबीसीआईडी ने किया 36 करोड़ 50 लाख के फर्जी लोन का पर्दाफाश,बैंक प्रबंधक की मिलीजुगत से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन!बैंक मैनेजर फरार

किसानों से करीब 36 करोड़ की धोखाधड़ी और जालसाजी का है मामला

किसानो के फर्जी दस्तावेज तैयार कर P.N.B. से लिया गया था 36 करोड़ 50 लाख का क्रोप लोन

वर्ष 2008 से 2020 तक चला लोन का खेल, किसानों के घर पहुंचा नोटिस तो खुला चिट्ठा 

जनता दरबार में मिली शिकायत पर डीजीपी ने दिए थे मुकदमा दर्ज करने के आदेश

शुगर मिल प्रबंधन के विरूद्ध दर्ज किया गया था अभियोग

झबरेड़ा में दर्ज हुए मुकदमें की C.B.C.I.D. देहरादून कर रही थी विवेचना

शुगर मिल प्रबंधन एवं तत्कालीन PNB बैंक प्रबंधक ने मिलकर दिया था धोखाधड़ी व जालसाजी को अंजाम

धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे हैं प्रयास

ये था मामला

थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वास्तविक किसानों व कई मजदूरों (जिन्हे किसान दर्शाया गया) के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाकर व कूटकरित दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से वर्ष 2008 से वर्ष 2020 तक कोप लोन लिये गए जिसकी संबंधित व्यक्तियों (किसान एवं मजदूर) को खबर ही नही थी।

बैंक नोटिस से मचा हड़कंप

लोन की किस्त जमा न होने पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संबंधित के नाम पर नोटिस जारी किए गए। सीधे सरल तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे किसानों एवं मजदूरों को जब बैंक नोटिस मिला तो पूछताछ करने पर उन्हे इस जालसाजी का पता चला। उनके लिए ये किसी सदमें से कम न था।

चौकी प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा

संबंधित प्रकरण का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार तत्कालीन चौकी प्रभारी इकबालपुर उ०नि० मोहन कठैत द्वारा शुगर मिल प्रबंधक व तत्कालीन बैंक मैनेजर पी.एन.बी. इकबालपुर के विरुद्ध दिनांक-19.04.2021 को थाना झबरेडा में मु.अ.सं. -144/2021 धारा- 420, 120B IPC में कायम किया गया था तथा विवेचना के दौरान धारा 467, 468, 471ipc की बढोत्तरी कीगई थी।

C.B.C.I.D. को मिली विवेचना की जिम्मेदारी

उक्त मुकदमें की प्रारम्भिक विवेचना जनपद हरिद्वार में ही सम्पादित होने के पश्चात अग्रिम विवेचना आर्थिक अपराध शाखा (ई०ओ०डब्लू) सी०बी०सी०आई०डी० देहरादून में स्थानान्तरित हुई। वर्तमान विवेचक निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल द्वारा 05 आरोपियों के 55 C.R.P.C. के तहत नोटिस जारी किए गये थे।

झबरेड़ा पुलिस ने 02 आरोपी दबोचे

विधिक कार्यवाही के क्रम में थाना झबरेड़ा पुलिस ने दिनांक 02.11.2024 को आरोपी उमेश शर्मा व पवन ढींगरा को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों को विवेचक द्वारा मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित 03 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थाना झबरेड़ा पुलिस की इस ठोस कार्रवाई पर स्थानीय क्षेत्रवासियों, विशेष कर किसानों में, खुशी की लहर है।


पकड़े गए आरोपितों का विवरण
01. पवन ढींगरा पुत्र बलदेव राज ढीगरा (तत्कालीन केन मैनेजर शुगर मिल इकबालपुर) पवन ढींगरा वर्तमान में केन मैनेजर लक्सर शुगर मिल में तैनात है/था।

02. उमेश शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा (तत्कालीन एकाउंट मैनेजर शुगर मिल इकबालपुर) उमेश शर्मा वर्तमान में शाकुम्भरी शुगर मिल, बेहट में एकाउंट मैनेजर के पद पर है/था।