
प्रदेश में इस वर्ष लगभग 1,23,250 नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए!अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की सभी तैयारियां पूरी
देहरादून।उत्तराखण्ड में आगामी जनवरी माह में एक लाख 23 हजार से अधिक नए मतदाता शामिल होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की गई अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की सभी तैयारियां पूरी हैं।
प्रदेश में इस वर्ष 1,23,250 नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं जिसका अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ. बी वी आर.सी पुरुषोत्तम के अनुसार नई वोटर लिस्ट में कुल 1,23,250 मतदाताओं में से 58,917 पुरुष, 64,322 महिला एवं 11 थर्ड जेंडर शामिल हैं।