प्रत्याशी चुनाव नतीजों से पहले व्यस्त:फोन उठा रहे पर्सनल असिस्टेंट
देहरादून। नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतारा है! फिलहाल अभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार में लगे हुए है!शायद इन प्रत्याशियों के एक वोट भी कीमती है इसी के लिए प्रत्याशियों ने दिन रात एक कर रखा है।
लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण जब एक वार्ड के क्षेत्रवासी ने प्रत्याशी से दूरभाष से संपर्क किया तो प्रत्याशी के अस्सिटेंट ने फोन उठाया और बोला नेता जी फिलहाल व्यस्त है!
चुनाव नतीजों से पहले की इतनी व्यस्तता संदेह जनक प्रतीत होती है।
मतदान में फिलहाल काफी समय है, देखना यह होगा कि प्रत्याशी अपने कार्य में कितने सफल हो पाएंगे।