खेल मंत्री ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक,प्रचार प्रसार के दिए निर्देश
देहरादून। खेल मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार के संबंधित विषयों पर सूचना विभाग और खेल विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की और प्रचार प्रसार को प्राथमिकता में रखते हुए प्रचार में तेजी लाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया ।
खेल मंत्री ने कहा कि 26 दिसंबर को 38वें राष्ट्रीय खेलों की ‘’मशाल यात्रा’’ (टॉर्च) का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा हल्द्वानी गौला पार स्टेडियम से मशाल का फ्लैग ऑफ कर किया जाएगा I
खेल मंत्री ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेल प्रदेश के हर अंचल तक और जन गण मन तक राष्ट्रीय खेलों की मशाल का प्रकाश पहुँचे इसके लिए ‘’मशाल खेल यात्रा’’ सभी 13 जनपदों की यात्रा करेगी और उनका प्रयास इस भव्य जागृती यात्रा के माध्यम से प्रदेश के हर व्यक्ति को जोड़ते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी सहित विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे।