breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

भीमताल सलडी के पास खाई में गिरी बस, चार लोगों की मौत!मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर व्यक्त किया दुख

अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस खाई में गिरी!
कार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी बस!

देहरादून। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। जबकि कुछ गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि कार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। यहां सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। 21 सुशीला तिवारी भेजे गए हैं। दुर्घटना के बाद प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया। सुशीला तिवारी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया। वहीं 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी गई। बड़े स्तर पर बचाव अभियान चलाया गया। खड़ी चढ़ाई होने से मरीजों को लाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया। सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है। अब तक 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है। वहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंची। आयुक्त दीपक रावत भी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचे। एसडीआरएफ द्वारा स्थानीय पुलिस, स्थानीय लोगों, फायर सर्विस इत्यादि के साथ घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना की है। वहीं उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दुखद है। बस के खाई में गिरने से बस में सवार लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में चार लोगों की अकस्मात मृत्यु और कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। भगवान दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं, ईश्वर से दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।