
सीएम धामी पहुंचे हल्द्वानी, भीमताल बस दुर्घटना में घायलों का जाना हालचाल!
सीएम ने कुमाऊं कमिश्नर को सड़क हादसों की रोकथाम के दिए कड़े निर्देश
जितेन्द्र नैय्यर
देहरादून/हल्द्वानी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भीमताल में हुए बस दुर्घटना में घायलों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। साथ ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सड़क हादसों को रोकने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सड़क हादसों को रोकने के लिए अन्य राज्यों से आ रही गाड़ियों के लाइसेंस की जांच और अन्य दस्तावेज की जांच हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। साथ ही यातायात को नियंत्रण करने के लिए कुमाऊं आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई है।