breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम : परेड ग्राउण्ड के चारों और रहेगा जीरो-जोन


देहरादून, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूट एवं पार्किंग व्यवस्था का प्लान जारी हो गया हैं। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड के चारों और सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा। वीआईपी/अधिकारीगण ई0सी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट न 01) से प्रवेश करेगें। गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन रेंजर ग्राउंड ,मंगला देवी इण्टर कालेज / आईआरडीटीए ऑडिटोरियम नियर सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार ( गेट न 04 व 05) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।
पार्किंग व्यवस्था :-
1- वीआईपी /अधिकारी गणों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी।
2- गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो / बच्चों / महिलाओं आदि के वाहन रेंजर ग्राउंड , मंगला देवी इण्टर कालेज नियर सर्वे चौक में पार्क होगें।
3- धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक, की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होगें। 
4- सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें।
5-  राजपुर रोड़ से परेड में प्रतिभाग / दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होगें।
विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था :-
1- 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें।
2- 03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जायेगें।
3- 05 नम्बर रूट (आई0एस0बी0टी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें।
4- प्रेमनगर रुट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे।
5- राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे।
सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था :-
1- आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी।
2- रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी।
3- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी।
बैरियर व्यवस्था :-
परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने हेतु आउटर/इनर 9 बैरियर व्यवस्था की जायेगी –
आउटर  बैरियर प्वाईंट :-
 1-  ई0सी0 रोड़ सर्वे चौक
2-  मनोज क्लिनिक
3-  बुद्धा चौक
4- दर्शनलाल चौक
5- ओरिएण्ट चौक
6- पैसिफिक तिराहा 
केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे।
इनर बैरियर प्वाईंट :-
 1- रोजगार तिराहा, 
2- कनक चौक
3- डूंगा हाऊस
4- लैन्सडाऊन चौक
5- कान्वेन्ट तिराहा  
पासधारकों / वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाईंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा। आम नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे।