
उत्तराखंड के सावड़ी गांव में भीषण अग्नि कांड,कई मकान जलकर हुए खाक!अनेकों ग्रामीण परिवार प्रभावित
भीषण अग्नि काण्ड में 9 मकान पूर्ण रुप से जलकर खाक
सावणी गांव में अग्नि काण्ड की घटना घटित, 9 मकान
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। गत रात्रि करीब पौने 11 बजे मोरी क्षेत्र के सावणी गांव में अग्नि काण्ड की दुखद घटना घटित हुयी है, सूचना पर पुलिस, प्रशासन, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, वन विभाग, पशुपालन विभाग आदि की टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, उक्त भीषण अग्नि काण्ड में 9 मकान पूर्ण रुप से जलकर खाक हुये हैं, अग्निकाण्ड से करीब 20 से 25 परिवार प्रभावित हुये हैं, एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला मृत्यु हुई है। आग लगने के कारण का कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हुयी है, बताया जा रहा है कि सम्भवता एक ग्रामीण के घर पर पूजा का दीपक जलने से आग लगी है। पुलिस-प्रशासन एवं अन्य विभागों की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुयी हैं।