breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

दून पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा,लाखों की अवैध स्मैक सहित अभियुक गिरफ्त में

*02 नशा तस्कर आये दून पुलिस की गिरफ्त में।*

*अभियुक्तों के कब्जे से 12.29 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत लगभग साढे 03 लाख रू0 तथा 120 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद*

*गिरफ्तार अभियुक्तो में से एक पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जा चुका है जेल।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

*01: थाना सेलाकुई: 01 अभियुक्त को 12.29 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।*

उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना सेलाकुई पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 27/01/2025 को अभियुक्त को डिक्सन कम्पनी के निकट स्थित मिलिट्री ग्राउण्ड के पास से चैकिंग के दौरान 12.29 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम साहिल बताया गया। अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपने अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये अभियुक्त द्वारा स्थानीय नशेडियों से कम दामों में उक्त स्मैक को खरीदकर उसे महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी। इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:* साहिल पुत्र मोहम्मद गुलशेर निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर उम्र 22 वर्ष

 

*बरामदगी:*  12.29 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत लगभग साढे 03 लाख रू0

 

*पुलिस टीम:*

1- उप निरीक्षक अनित कुमार

2- कां0 सुधीर

3- कां0 अनीश

02: कोतवाली विकासनगर: 120 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को  किया  गिरफ्तार । अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में भी जा चुका है जेल।*

दिनांक 27/01/2025  की रात्रि को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पौंटा रोड विकासनगर के पास से एक अभियुक्त को 120  ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0सं0: 27/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जाना प्रकाश में आया है।

अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*  विमलेश चौधरी पुत्र भगवान सिंह निवासी केवटिया  थाना सिकरोलक पो0 वी0सी0 काला जिला बक्सर बिहार 

*हाल पता* सेलाकुई छोटी बस्ती नियर फार्मासिटी जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष 

*बरामदगी*: 120 ग्रा0 अवैध चरस ।

*आपराधिक इतिहास*

01: मु0अ0सं0: 710/2024  धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली पटेलनगर। 

*पुलिस टीम*

01- उ0नि0 सनोज कुमार  

02- हे0का0 410 राम गोपाल सैनी 

03- का0 1598 बृजेश कुमार