निकाय चुनाव: वार्ड 15 के निर्दलीय प्रत्याशी कोहली के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा करनपुर, छात्राओं को देंगे सौगात! होंगे अनेकों विकास कार्य
देहरादून। जैसे जैसे चुनाव की 23 जनवरी, मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे निर्दलीय प्रत्याशी राजनीति दलों के नेताओं की नींद उड़ा रहे हैं।राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। देहरादून निकाय चुनाव अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। ऐसे में आपने अपने वार्डो में आज अधिकतम प्रत्यशीयो ने अपना-अपना शक्ति प्रर्दशन किया। राजनीतिक दल चुनाव को लेकर पूरी तरह चौकन्ना हैं। मुद्दों को भुनाने व मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू हो गया है। वही इस करनपुर क्षेत्र वार्ड 15 से निर्दलीय प्रत्याशी विनय कोहली के शक्ति प्रदर्शन मौके पर स्थानीय जनता, व्यापारी,कार्यकर्ताओं, महिलाओ एवं बुर्जुगो के अलावा युवा भी भारी संख्या में शामिल हुए।रविवार को करनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी विनय कोहली ने शक्ति प्रदर्शन के दौरान अपनी प्रचंड जीत का दावा करते हुए कहा कि करनपुर वार्ड के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है। इस मौके पर पूर्व पार्षद कोहली ने कहा इस बार भी हम भारी अंतर से जीतेंगे।
साथ ही तीन बार के पूर्व पार्षद रहे विनय कोहली ने एक मुख्य बात कही की करनपुर क्षेत्र में राज्य सबसे बड़े के सबसे महाविद्यालय है। यह छात्राओं को सर्वजनिक पिंक वॉशरूम नही होने के कारण बड़ी परेशानी होती है। जिसमें इस बार प्राथमिकता के तौर पर करनपुर सर्वे चौक एव डीएवी कालेज चौके आस-पास पिंक वॉशरूम का निमार्ण किया जाएगा, इस पर मेरा प्रसास रहेगा।
वही, कोहली ने कहा कि 10-15 साल मैंने करणपुर वार्ड की सेवा की है और 5 साल उनकी पत्नी पार्षद के रूप में काम किया है। आज इस द्वोत्रिय चुनाव में जिन्होंने कभी करणपुर वार्ड में झांक तक नहीं आज वह झूठे वादे कर करणपुर की क्षेत्र की जनता को बेवकूफ बनाकर वोट की राजनीति कर रहे हैं। जिन्हें काम का कोई भी तजुर्बा या जनसेवा का अनुभव नहीं है सिर्फ कोहरे झूठे वादे के दम पर यह चुनाव मैदान में उतरे हैं।
साथ कोहली ने कहा कि 23 जनवरी को मतदान के दिन करनपुर की जनता इस फिर अपना आर्शिवाद मुझे देने जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप हर वार्ड में यह मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी हो या कांग्रेस दोनो के समीकरणों को बिगाड़ रहे हैं।कई वार्डों में दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को भारी नुकसान होने की संभावना है और अलावा निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बना रहे हैं
वार्ड नंबर 15 करणपुर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विनय कोहली को मिल रहा भारी जन समर्थन जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दी निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड से जीतकर वार्ड की समस्याओं का और बढ़िया समाधान करेंगे l