
मेयर ने किया 'अम्बेडकर भवन' एवं 'पुस्तकालय' का भूमि पूजन
मेयर ने किया 'अम्बेडकर भवन' एवं 'पुस्तकालय' का भूमि पूजन
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 12 फरवरी। आज "धर्मपुर विधानसभा" के अंतर्गत "ब्रह्मपुरी वार्ड" में "डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति " द्वारा "संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी" के जयन्ती के अवसर पर 'चमनपुरी पुलिस बैरक' में बनने वाले 'अम्बेडकर भवन' एवं 'पुस्तकालय' का भूमि पूजन किया व इस अवसर पर आयोजित सप्तम विशाल भण्डारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी अजीत सिंह, मण्डल अध्यक्ष संजीव सिंघल, स्थानीय पार्षद सतीश कश्यप, ओमीचन्द, चन्द्रपाल, वीरेन्द्र, सत्येंद्र कुमार, कौशलेंद्र, शिवनारायण तिवारी, श्रीमती विद्या बिष्ट, आशीष गिरीन सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।