
रुद्रप्रयाग में सौर ऊर्जा कार्यशाला का आयोजन, ग्रामीणों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया
देहरादून।उत्तराखंड सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने और सौर ऊर्जा के महत्व को समझाने के लिए ऊर्जा विभाग और उरेडा ने विकास भवन सभागार में एक दिवसीय सौर ऊर्जा कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग के विधायक श्री भरत सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यशाला का उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों को साझा करना और अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लाभार्थियों को ₹51,000 की आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए गए। दर्शनी देवी द्वारा स्थापित 200 किलोवाट सौर संयंत्र से हुई आय के ₹1,60,000 का चेक भी प्रदान किया गया।
विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सौर ऊर्जा पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक समृद्धि का महत्वपूर्ण स्रोत है। उन्होंने सरकार की योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने की बात की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सौर ऊर्जा प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जनपद के तीन विकासखंडों में जाकर ग्रामीणों को सौर ऊर्जा योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी देंगे।
कार्यक्रम में उरेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी राहुल पंत ने राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न सौर ऊर्जा योजनाओं के बारे में बताया, जैसे मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, जिनसे लोग अपने घरों में सोलर प्लांट लगा सकते हैं। सौर ऊर्जा विशेषज्ञ पंकज करगेती ने सौर ऊर्जा के आर्थिक और पर्यावरणीय लाभों पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा आदित्य ग्रीन पावर कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर राकेश सकलानी ने बताया कि हमारे द्वारा सरकार की योजनाओं का भरसक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीण सोलर प्लांट लगाने में आगे बढ़ कर आ रहे हैं। हमारी कंपनी की टेक्निकल टीम आवेदकों को पूरा सहयोग कर रही है। इस कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, नगर पालिका रुद्रप्रयाग के ईओ सुनील राणा , आदित्य ग्रीन पावर के रीजनल सेल्स मैनेजर राकेश सकलानी जी एवं अजय सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे