नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक मेयर की अध्यक्षता में सम्पन्न! शहर के समग्र विकास पर हुई चर्चा,पार्षदों ने मेयर के समक्ष रखे प्रस्ताव!कई पार्षदों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मेयर को घेरा
देहरादून! नगर निगम के बोर्ड की प्रथम बोर्ड बैठक महापौर सौरभ थपलियाल की अध्यक्षता में हुई संपन्न! बोर्ड बैठक में पार्षदों ने मेयर के समक्ष रखे प्रस्ताव।बैठक में देहरादून शहर के समग्र विकास पर चर्चा हुई!
साथ ही बोर्ड बैठक में कई पार्षदों ने कूदा उठान सहित विभिन्न क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मेयर को घेरा! इस दौरान राजपुर विधायक खजान दास,कैंट विधायक सविता कपूर,सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर,डोईवाला विधायक ब्रिज भूषण, नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल सहित नगर निगम के पार्षद गण उपस्थित रहे।
