breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली शिकायत,ब्लिंकिट के दो स्टोरों छापेमारी

खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली शिकायत,ब्लिंकिट के दो स्टोरों छापेमारी
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस 
देहरादून। खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डिप्टी कमिश्नर राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में देहरादून स्तिथ ब्लिंकिट के दो स्टरों पर छापेमारी करी। ओचक छापे का उद्देश्य एक्सपायरी डेट के सामान की दो बार डिलीवरी करने की शिकायत के चलते किया गया। आपको बताते चले ये सारा मामला तब उजागर हुआ जब देहरादून में रहने वाले राष्ट्रीय लोकदल के मुख्य प्रवक्ता और प्रदेश महासचिव अनुपम खत्री के घर ब्लिंकिट को दिए आर्डर की डिलीवरी में एक्सपायरी डेट का एक सामान आगया। जिसकी शिकायत उनके द्वारा तुरंत ही कर दी गई परंतु 2 दिन तक कोई रिस्पांस नहीं आई और 3 अप्रैल को जब एक्सपायरी सामान की रिप्लेसमेंट ब्लिंकिट द्वारा भेजी गई तो पुनः वही सामान फिर एक्सपायरी डेट का दे दिया गया। गलती की पुन्नवृति होने के बाद इसे मानवीय भूल ना मानते हुए स्टोर की लापरवाही और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ माना और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट में इस बारे में तुरंत शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम और अनुपम खत्री को साथ लेकर डिप्टी कमिश्नर आरएस रावत ने ब्लिंकिट के पंडितवाड़ी और आईटीबीपी स्टोर पहुंचकर गहन जाँच की और सभी अनियमिततों पर उनका चालान करते हुए सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। आईटीबीपी के स्टोर पर एक्सपायरी डेट की ब्रेड भी मिली जिनको सबूतके तौर पर जब्त किया गया और वही बिलों में भी कुछ गड़बड़ी नजर आई। मौके पर इन्वेंटरी रजिस्टर मांगने पर स्टोर मैनेजर बगले झांकने लगा। इससे जाहिर होता है कि ब्लिंकिट में कई अनीमत्ताएं हैं और उनका उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के प्रति कोई ध्यान या जिम्मेदारी का अहसास नहीं है। इन सब को देखते हुए अनुपम खत्री ने कहा कि "इस तरह के स्टोर को हम संचालित नहीं होने देंगे और इस मामले में जल्द ही संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय में चर्चा कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग से आर एस रावत फूड कमिश्नर, मनीष सिंह (जिला खाद्य संरक्षण अधिकारी), रमेश सिंह (खाद्य अधिकारी), व अन्य मौजूद थे।