
सीएम धामी ने पेयजल और जलागम विभाग की ली समीक्षा!जलापूर्ति की ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
सीएम धामी ने पेयजल और जलागम विभाग की ली समीक्षा!जलापूर्ति की ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पेयजल और जलागम की ली समीक्षा बैठक।इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 30 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।
सीएम धामी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लगे पेयजल कनेक्शनों से लोगों को नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, पानी के स्टोरेज टैंकों और पेयजल टैंकरों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिल सके।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राज्य की अंतिम सीमा तक गंगा का जल पूर्ण रूप से पीने योग्य हो, इसके लिए ठोस नीति बनाई जाए। साथ ही नई पेयजल लाइनों के बिछाने के दौरान सड़कों की खुदाई से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों में समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए।