
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही! ऋषिकेश आबकारी टीम ने निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में चला अभियान,महिला तस्करों को किया गिरफ्तार
देहरादून।आबकारी विभाग के आयुक्त के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में विभाग को मिली बड़ी सफलता। ऋषिकेश आबकारी टीम ने देहरादून मार्ग स्थित सात मोड़ पर चेकिंग अभियान के दौरान तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से 225 पाउच (टेट्रा पैक) माल्टा फ्लेवर देशी शराब बरामद की गई, जो कुल 05 पेटी के बराबर थी। खास बात यह रही कि महिलाओं ने शराब छुपाने के लिए विशेष रूप से सिलवाए गए कपड़े पहने हुए थे और पाउच को शरीर में बांधकर एक चतुराई भरे ढंग से परिवहन किया जा रहा था। लेकिन टीम की सतर्कता के चलते यह प्रयास नाकाम हो गया।
मौके पर ही तीनों महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
अभियान आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में चलाया गया।इस दौरान उप निरीक्षक पान सिंह राणा, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा डोबरियाल तथा आबकारी सिपाही अंकित कुमार और आशीष चौहान शामिल रहे।