breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

सत्ताधारी दल के दबाव में धांधली हुई तो कांग्रेस करेगी जबरदस्त विरोध:सूर्यकांत धस्माना

जितेंद्र नैय्यर/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस 
देहरादून 09 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने आज प्रातः साढ़े ग्यारह बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुये जिला पंचायत चुनाव के बारे में पार्टी की महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया की प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एव पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह को जिला पंचायत सदस्य के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया हैं। 
भारतीय जनता पार्टी देश व प्रदेश में सभी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट भ्रष्ट करने में जुटीं है और चुनाव करवाने वाले आयोगों व प्राधिकरणों पर सत्ता का दबाव डाल कर उनकी निष्पक्षता को प्रभावित कर रहे हैं यह आरोप आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनावों की प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग की भूमिका से यह आरोप प्रमाणित हो रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में पार्टी ने पंचायत चुनावों की शुरुआत में ही राज्य निर्वाचन आयोग मिल कर व लिखित ज्ञापन दे कर राज्य में निष्पक्ष पंचायत चुनाव करवाने की मांग की थी किंतु जिस प्रकार से राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव शुरू होने से लेकर अब तक रोजाना अपने ही बयानों को दिन में दो दो बार बदल रहा है उससे स्पष्ट रूप से इस बात की पुष्टि होती है कि राज्य में पंचायत चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे। श्री धस्माना ने कहा कि विभिन्न जिलों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के त्रुटिपूर्ण नामांकनों की शिकायतों पर पीठासीन अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे जिनकी पूरी सूची बनाई जा रही है। श्री धस्माना ने कहा कि अल्मोड़ा जिले में भिक्यासैन क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता सतीश नैनवाल व उनके पूरे परिवार का नाम नैनीताल जिले में भी मतदाता सूची में है और इसी प्रकार से उनकी भाभी का नाम भी नैनीताल व अल्मोड़ा दोनों ही जिलों में पंचायत के मतदाता सूची में शामिल हैं और वे भी चुनाव लड़ रही हैं। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य भर में बड़ी संख्या में इस प्रकार के प्रकरण हैं जहां पंचायत चुनाव लड़ रहे लोग हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव में मतदाता थे। श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में सहकारिता चुनावों, गन्ना समिति के चुनाव , नगर निकाय चुनावों में भी बड़े पैमाने पर धांधली की और अब पंचायत चुनाव भी येन केन प्रकारेंण जितने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग का दुरूपयोग कर रहे हैं जिसे कांग्रेस बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगी। श्री धस्माना ने राज्य निर्वाचन आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में पंचायत चुनावों में अगर गड़बड़ी की गई तो कांग्रेस बूथ स्तर पर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगी। 
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकार वार्ता में युवा नेता अभिषेक सिंह को चकराता विधानसभा सीट के बर्नाड वात्सिल जिला पंचायत सीट से व श्री वीरेंद्र सिंह को मंगरोली जिला पंचायत सीट से सदस्य के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया।
श्री धस्माना ने कहा कि अभिषेक सिंह प्रदेश के दिग्गज दिवंगत कांग्रेसी नेता रहे पूर्व मंत्री रहे श्री गुलाब सिंह जी के पौत्र व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे चकराता विधायक श्री प्रीतम सिंह जी के पुत्र होने के साथ साथ पार्टी के एक निष्ठावान व कर्मठ कार्यकर्ता हैं जिन्होंने पिछले आठ वर्षों में पार्टी की मजबूती के लिए चकराता ही नहीं अपितु पूरी टिहरी लोक सभा सीट में बहुत मेहनत व काम किया है इसी आधार पर पार्टी ने उनको जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। श्री धस्माना ने कहा कि अगर प्रदेश में पंचायत चुनाव सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष रूप से करवाए तो चुनाव परिणाम राज्य में कांग्रेस के पक्ष में आएगा। पत्रकार वार्ता में प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल भी उपस्थित रहे।