breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

श्रीनगर विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जालः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 142.68 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण व डामरीकरण किया जायेगा। पीएमजीएसवाई-04 के तहत खिर्सू, पाबौं और थलीसैण विकासखण्ड की 29 सड़कों को केन्द्र सरकार की सहमति मिल गई है। जबकि प्रथम चरण में आधा दर्जन सड़कों की डीपीआर को केन्द्र सरकार की सैद्धंतिक स्वीकृति मिल चुकी है और शीघ्र ही इन सड़कों के निर्माण व डामरीकरण को बजट मिल जायेगा। 
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों के मोटर मार्गों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण को लेकर पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न सड़कों के निर्माण व डामरीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। डॉ. रावत ने थलीसैण विकासखण्ड के तहत मैखोली-सुन्दर गांव दैड़ा मोटर मार्ग, बांकुडा गांव मोटर मार्ग, उफरैंखाल-भतपौंमल्ला-गाडखर्क-भराड़ीधार -भगवती तलैया मोटर मार्ग, कल्याणखाल किमोज-भैड़गांव मोटर मार्ग, जगतपुरी कण्डाई मोटर मार्ग, झड़पाली हस्यूंणी धाधणखेत, भेड़ा-गंगाऊं, हिंवालीधार-सिरतोली, स्योली तल्ली, बगेली मदगांव, तरपालीसैण-किरसाल, सुनारगांव, चौरा-बंगाली, पाटुली-नौगांव पज्याणा तथा चुणखेत मैरोली-एंगार मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण एवं डामरीकरण कार्य के निर्देश दिये। इसी प्रकार खिर्सू विकासखण्ड के तहत चमेलियू-नैलटौंक, ग्वाणा-मंगलाकोटी, बगड़-भण्डई, कमेड़ा-नेसू, ग्वाड़-झाला, कठूली-सिंगोरी और चिमलियूं-थापला मोटरमार्ग तथा पाबौं विकासखण्ड के अंतर्गत ताल बैड से मथिगांव-पाखा, बुढ़नी शुक्र, पटोली-मातोली, नौठा-कुल्याणी और पाबौं मासौ मोटरमार्ग से इठूड़ धारकोट मोटर मार्ग के शीघ्र डामरीकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये।