breaking news
  • * आखिरकार मान गए ऊर्जा कर्मी, समाधान का आश्वासन.
  • * सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर.
  • * कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश.
  • * Martyr Gate will be built in memory of martyr Devendra Prasad, who showed indomitable courage.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-पाठ के बाद सरकारी आवास में शिफ्ट.
  • * मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
  • * IAS दीपक रावत ने संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक का पदभार.
  • * समाजवादी पार्टी ने दून जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया.
  • * आइएएस दीपक रावत ने छह दिन बीतने पर भी ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार नहीं संभाला.
kotha

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने ली बैठक,06 अक्टूबर से स्कूलों में बच्चों को खिलाई जाएगी टेबलेट

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 08 अक्टूबर को,  एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने का लक्ष्य।

जितेंद्र नैय्यर 
देहरादून।एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशों पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऋषिपर्णा सभागार में बैठक हुई। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और बाल विकास विभागों को समन्वय स्थापित करते एनीमिया मुक्त कार्यक्रम और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा दवा लेने से वंचित न रहे।
 
एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद देहरादून में 06 अक्टूबर 2025 से निजी विद्यालयों में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में पंजीकृत बच्चों को कक्षा 01 से कक्षा 05 तक साप्ताहिक आयरन पिंक टेबलेट एवं कक्षा 06 से 12 तक नीली गोली आयरन टेबलेट बच्चों को खिलाई जाएगी। यह टेबलेट सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को खिलाई जाएगी।
 
वहीं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, 08 अक्टूबर 2025 को 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। किसी कारण से इस दिवस पर कोई बच्चा दवा नहीं खा पाया तो उन बच्चों को मॉप अप दिवस 15 अक्टूबर, 2025 को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी।