जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी फिजिशियन रूम, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, इमर्जेंसी, प्रसूति एवं लेबर रूम, बाल वार्ड, नेत्र रोग कक्ष, दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाओं के स्टॉक रजिस्टरों की जांच की और सीएमओ से चिकित्सकों, स्टाफ, दवाओं, उपकरणों और एंबुलेंस की स्थिति संबंधी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में स्थित अनयूज्ड भवन को ध्वस्त कर मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के निर्देश दिए, ताकि पार्किंग की समस्या का समाधान हो सके। साथ ही विद्युत तारों की पैनलिंग, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और क्यूआर कोड रिसीप्ट मशीन की व्यवस्था पर भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने नव-निर्मित चिकित्सालय भवन के निर्माण की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और चिकित्सकों की रिक्तियों को शीघ्र भरने की बात कही।
