सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने एसएसपी दून को लिखा पत्र,छवि धूमिल का आरोप!साइबर सेल करेगी जांच
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने एसएसपी दून को लिखा पत्र,छवि धूमिल का आरोप!साइबर सेल करेगी जांच
सूचना महानिदेशक:सोशल मीडिया में फेक न्यूज़ वालों की अब खैर नहीं!
देहरादून । राज्य के महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार और फेक पोस्ट्स के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने अपनी छवि धूमिल करने की साजिश में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर फैलाई गई सामग्री सुनियोजित तरीके से प्रसारित की गई थी। साइबर सेल अब आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
