दीपावली पर्व पर दून पुलिस को अपने बीच पाकर खिले बुजुर्गों के चेहरे
देहरादून। दीपावली के पावन पर्व पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर अकेले रह रहे बुजुर्ग व्यक्तियों के बीच दून पुलिस पहुँची और उनसे आदरपूर्वक कुशलक्षेम पूछ कर उन्हे दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। दीपावली पर्व के अवसर पर उन्हें फल तथा मिष्ठान भेंट कर दून पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी। दून पुलिस से स्नेह पाकर बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया और प्यार से सर पर हाथ फेरा। दून पुलिस के हर कदम पर उनके साथ होने का विश्वास दिलाया। त्यौहारों के अवसर पर अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन्स के एकाकीपन की एसएसपी दून ने पीड़ा समझी। एसएसपी दून ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में निवासरत सीनियर सिटीजंस की कुशलक्षेम लेने के निर्देश दिये थे।
'दीपों के त्यौहार' दीपावली को खुशियों और उत्साह का पर्व भी कहा जाता है, जिसे हर व्यक्ति द्वारा अपने परिजनों के साथ खुशियों व पूर्ण उल्लास के साथ मनाया जाता है परंतु कुछ व्यक्ति ऐसे भी है, जिनके परिजन इस अवसर पर किसी कारणवश उनके पास मौजूद/ साथ नहीं होते, ऐसे सभी व्यक्तियों की पीड़ा व एकाकीपन के अहसास को समझते हुए उसे दूर करने तथा उनके चेहरों पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से दीपावली के पर्व के अवसर पर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा अकेले रह रहे बुजुर्ग नागरिकों के घर पहुंचकर उनसे भेंट की गयी। भेंट के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों से उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी, साथ ही सुख- दुख की हर घड़ी में दून पुलिस के उनके साथ होने का एहसास दिलाया गया। दून पुलिस को अपने बीच पाकर तथा उनसे मिले प्यार व स्नेह के लिए सभी सीनियर सिटीजंस द्वारा पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया गया।
