"गांधी शिल्प बाज़ार 2025-26" का शुभारंभ
देहरादून। देहरादून स्थित हिन्दू नैशनल इंटर कालेज मे कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान रूड़की (जिला हरिद्वार) के द्वारा आयोजित एवं भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय द्वारा प्रायोजित "गांधी शिल्प बाज़ार 2025-26" का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यहाँ उपस्थित देशभर से आए हस्तशिल्प शिल्पियों व आमजन को संबोधित किया। हस्तशिल्प बाजार मे शिल्पियों की बिक्री हेतु उपलब्ध उत्कृष्ट कलाकृतियाँ का अवलोकन व निरिक्षण किया व स्वदेशी सामान खरीदा एवं सभी से चर्चा कर प्रोत्साहित किया। प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी ने देश के नागरिको से आह्वान किया है कि वो सामान खरीदे जिसमे देश के आदमी का पसीना लगा हो।इसी क्रम मे सभी नागरिकों से आग्रह है कि इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर देशी हस्तशिल्प की समृद्ध परंपरा को प्रोत्साहित करें व स्वदेशी सामान की खरीद करे।
