द पॉली किड्स जोगीवाला ने अपना सालाना फंक्शन – “मंचन: रसोत्सव” मनाया
देहरादून।द पॉली किड्स, जोगीवाला ने सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम, हाथीबड़कला में बहुत उत्साह और धूमधाम से अपना बहुप्रतीक्षित सालाना फंक्शन मनाया। इस कार्यक्रम में 160 छात्रों ने जोश के साथ हिस्सा लिया, जिन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा और मनमोहक परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस साल की थीम, “रसोत्सव”, ने मानवीय भावनाओं के साहस, भक्ति और सच्चाई जैसे शाश्वत मूल्यों को खूबसूरती से दर्शाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टन मुकुल महेंद्रू, द पॉली किड्स के चेयरमैन, श्रीमती रंजना महेंद्रू द पॉली किड्स के डायरेक्ट और उत्तराखंड के रिटायर्ड DGP श्री पी डी रतूड़ी, मौजूद थे। इस समारोह की शोभा अन्य शाखाओं के डायरेक्टर्स यानी श्री आलोक छेत्री, श्रीमती गीतिका चलगा, श्री रोहन गुजराल, श्रीमती शिप्रा आनंद, श्रीमती शालिनी, श्रीमती नंदिता सिंह, एकेडमिक और सिस्टम कोऑर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति सेठी और विभिन्न शाखाओं की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती हिमांशी अरोड़ा, श्रीमती पूनम निगम, श्रीमती रजनी कौर, सुश्री अक्षरा, श्रीमती गीतांजलि आहूजा की उपस्थिति से और बढ़ गई।
मेजबान शाखा के डायरेक्टर्स, श्री सिद्धार्थ चंदोला और श्रीमती रेनू ठाकुर ने विशिष्ट अतिथियों और गर्वित माता-पिता का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे एक यादगार शाम की शुरुआत हुई।
फंक्शन की मुख्य बातों में शिव तांडव, डबल फेस डांस, रीजनल प्रेजेंटेशन, ऑपरेशन सिंदूर, द्रौपदी चीर हरण, पिता-बेटी और भाई-बहन का रिश्ता, और गुरबानी जैसी शानदार परफॉर्मेंस शामिल थीं। हर एक्ट को उसकी क्रिएटिविटी, तालमेल और भावनात्मक गहराई के लिए ज़ोरदार तालियाँ मिलीं।
सभा को संबोधित करते हुए, डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ चंदोला ने अपने प्रेरणादायक शब्द साझा किए, और छात्रों को समर्पण और आत्मविश्वास के साथ उत्कृष्टता की अपनी खोज जारी रखने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने छात्रों और शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना की, और इतने शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की। यह सेलिब्रेशन हेडमिस्ट्रेस मिसेज़ हरजीत सकलानी के दिल से दिए गए वोट ऑफ़ थैंक्स के साथ खत्म हुआ। उन्होंने मेहमानों, माता-पिता और स्टाफ मेंबर्स का इस इवेंट को बड़ी सफलता बनाने में उनके लगातार सपोर्ट के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
