कांग्रेस पार्टी सदैव समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है: गणेश गोदियाल
देहरादून। आज वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी का कांग्रेस मुख्यालय पहुंच कर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने पर वाल्मीकि समाज की ओर से पगडी पहनाकर एवं वाल्मीकि तीर्थ का स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। वाल्मीकि समाज द्वारा उनको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी ने वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदैव सर्वधर्म समभाव की बात कि है और आगे भी हम इसी भावना को लेकर आगे बढेगें। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गो के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि सबल की मदद करने में भले ही विलंब हो जाए परंतु वंचितों का साथ सदैव देना ये कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति है,उन्होने प्रतिनिधि मण्डल को विश्वास दिलाया कि समाज से जुडी समस्याओं एवं सुझावों को प्राथमिकता से लिया जाएगा। स्वागत सम्मान करने वालो मे वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस नेता विरेन्द्र पोखरियाल, प्रवक्ता मोहन कुमार काला, आशिष देसाई अध्यक्ष वाल्मीकि सेवा समिति, कैलाश वाल्मीकि, सुरेन्द्र सूद, ओपी वरुण, अनिल बागडी, दीपक पंवार, संजय विरला, नीतिन चंचल, शुभम चंद, मानस चिनालिया, वंश चौधरी एवं करन डबराल आदि लोग मौजूद रहे।
